‘कोरोना मुक्त’ मिजोरम में कोरोना के 12 नए मामले
‘कोरोना मुक्त’ घोषित हो चुके मिजोरम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नये मामले सामने आये हैं। जोराम मेडिकल कॉलेज ने सभी नये मामलों की पुष्टि की;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-02 23:33 GMT
एजल। ‘कोरोना मुक्त’ घोषित हो चुके मिजोरम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नये मामले सामने आये हैं। जोराम मेडिकल कॉलेज ने सभी नये मामलों की पुष्टि की।
मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने भी मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा,“जोराम मेडिकल कॉलेज में 12 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सभी का पेशेवर तरीके से इलाज किया जा रहा है। सतर्क रहें। घबरायें नहीं। हम लोग इससे उबर जायेंगे।”
गौरतलब है कि नौ मई को राज्य के इकलौते मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद राज्य को कोरोना मुक्त घोषित करते हुए मिजोरम को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया था।
इससे पहल मिजोरम सरकार ने रविवार को लॉकडाउन की अवधि एक माह तक बढ़ाकर इसे 30 जून तक करने की घोषणा की थी।