टीकमगढ़ में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की गति को धीमा करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने सुभाष कुमार द्विवेदी ने कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल की सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-18 23:57 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की गति को धीमा करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने सुभाष कुमार द्विवेदी ने कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल की सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।
जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पूर्व में 15 अप्रैल से आज तक के लिए लॉकडाउन किया गया था। धारा 144 का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहने हुए लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।