कोरोना संकट..न टेस्ट.. न ऑक्सीजन और न ही बेड: राहुल गांधी

देश में कोरोना का कहर लगातार बरकरार है;

Update: 2021-04-23 19:09 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार बरकरार है। जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है तो वहीं देश की खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था भी लोगों के सामने आ रही है। जी हां जहां देश के अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है तो वहीं अब ऑक्सीजन की बी लगातार कमी की खबरें सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। देश में कम पड़ता ऑक्सीजन अब लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। अब सरकार की सभीनीतियां लगातार कम पड़ती नजर आ रही है। 

आज शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल  गांधी ने ट्वीट किया कि देश में कोरोना का संकट.. न ऑक्सीजन हैं और न ही बेड...

COVID crisis
No Tests
No Vaccine
No Oxygen
No ICU...

Priorities! pic.twitter.com/pYG8giK5R6

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2021

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कोरोना की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। 

Corona can cause a fall in oxygen level but it’s #OxygenShortage & lack of ICU beds which is causing many deaths.

GOI, this is on you.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2021

आपको बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं और वह क्वारंटीन हैं। 

Tags:    

Similar News