महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए मामले सामने आए। लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-30 01:29 GMT
महाराष्ट्र। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए मामले सामने आए। लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है।
हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,44,344 सक्रिय मामले हो गए हैं।
जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं।