बांग्लादेश में कोरोना मामलों में वृद्धि,74865 संक्रमित

पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही;

Update: 2020-06-10 20:04 GMT

ढाका । पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक के सर्वाधिक 3190 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 74865 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 1000 के पार पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस अवधि में 37 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1012 हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे देश में 15965 नमूनों की जांच की गयी।

गौरतलब है कि देश में आठ मार्च के बाद से कोरोना वायरस का फैलाव शुरू हुआ था उसके बाद से कभी भी इतनी संख्या में नये मामले नहीं आये थे। इससे पहले नौ जून को 3171 रिकॉर्ड मामले सामने आये थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News