ब्राजील में कोरोना के मामले बढ़कर 6,836 हुए
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के एक हजार नए मामले दर्ज किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-02 09:53 GMT
रियो दे जेनेरियो । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के एक हजार नए मामले दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,836 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,836 हो गयी है और अबतक करीब 241 लोगों के इस वायरस की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी है।”
विश्व के लगभग सभी देशों में फ़ैल चुके इस खतरनाक वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना के कारण अबतक 41920 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 852,486 लोग इससे संक्रमित हैं।