महाराष्ट्र में कोरोना मामले 90000 के पार, 3289 की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है

Update: 2020-06-10 05:55 GMT

मुंबई। देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2258 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात बढ़कर 90000 के पार पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90787 हो गयी है। इस दौरान 120 और लोगों की मौत से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3289 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1664 लोग रोगमुक्त हुए है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 42639 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44859 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News