कोरोना केयर कोष की मदद से होगा पीड़ितो का पुख्ता इलाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये टीम भावना की आवश्यकता है;

Update: 2020-04-03 06:39 GMT

लखनऊ। कोविड 19 पर काबू पाने के लिये टीम भावना से काम करने की जरूरत पर बल देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार जानलेवा वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज की व्यवस्था और मजबूत करने के लिये कोरोना केयर कोष गठित करने जा रही है।

इस कोष का उपयोग मेडिकल काॅलेजों में टेस्टिंग किट, पीपीई किट, वेण्टीलेटर्स, क्वाॅरेण्टीन व आइसोलेशन वाॅर्ड तथा टेलीमेडिसिन आदि के लिए किया जाएगा।

श्री योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये टीम भावना की आवश्यकता है। सरकार ने विभिन्न कार्यों के प्रभावी सम्पादन के लिए 11 कमेटियों का गठन किया है जिसकी तर्ज पर जिलों में भी इसी प्रकार कार्यों को नियोजित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अलग-अलग कार्यों के लिए कण्ट्रोल रूम के साथ ही एक समन्वित कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। कण्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियाशील रहे, इसके लिए तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगायी जाए। सभी काॅल को रिसीव कर समस्याओं और शिकायतों का प्रभावी निस्तारण कराया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News