शिक्षकाें ने दी  कापी जांच का बहिष्कार करने की धमकी  

महाराष्ट्र में एचएससी बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू गैर अनुदान प्राप्त कालेेजों के शिक्षकाें द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार की धमकी से परीक्षाओं के नतीजे में देरी हो सकती है।;

Update: 2017-02-25 11:54 GMT

नांदेड। महाराष्ट्र में उच्चतर माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हो रही हैं मगर गैर अनुदान प्राप्त कालेेजों के शिक्षकाें द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार की धमकी से परीक्षाओं के नतीजे में देरी हो सकती है। 

इन शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने के संबंध में परीक्षाओं से काफी पहले राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार ने इन पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस समय पूरे राज्य में गैर अनुदान आधार पर लगभग 22,500 शिक्षक कार्य कार्यरत हैं। 

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी नान ग्रांट एक्शन कमेटी की ओर से शिक्षा आयुक्त , पुणे को एक अल्टीमेटम दिया गया था जिसमें विभिन्न कालेजों को अनुदान देने की मांग को स्वीकार करने की बात कही गई है अौर ऐसा नहीे करने पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करने की धमकी दी गई थी। 

Tags:    

Similar News