कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में अटलांटा ने जुवेंतस के खिलाफ किया बड़ा उलटफेर

 अटलांटा ने कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया;

Update: 2019-01-31 18:37 GMT

बर्गामो (इटली)। अटलांटा ने कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जुवेंतस के मुख्य कोच मैसिमिलियानो एलेग्री ने शुरुआती-11 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन वह भी अपनी टीम की हार नहीं टाल सके। 

बीबीसी के अनुसार, एलेग्री के मार्गदर्शन में जुवेंतस ने चार बार कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम किया है। 

मुकाबले में जुवेंतस की टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। 

मैच के 37वें मिनट में अटलांटा ने अटैक किया और टिमोथी कास्टेग्ने ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 

इसके दो मिनट बाद ही अटलांटा ने एक बार फिर अटैक किया। इस बार गोल कोलंबिया के स्ट्राइकर डुवान जापाटा ने दागा। 

दूसरे हाफ में जुवेंतस ने गोल करने का लगातार प्रयास किया लेकिन उनका कोई भी खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कमायाब नहीं हो पाया। 

मैच के 86वें मिनट में जापाटा ने अपना दूसरा गोल किया और अटलांटा की जीत सुनिश्चित कर दी। 

Tags:    

Similar News