डिवाइस लगी चप्पल के जरिए परीक्षा में नकल कराई जाती है
राजस्थान के बीकानेर में अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में मुख्य सरगना सहित गिरफ्तार पांच आरोपियों का गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिए परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय था;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-27 08:00 GMT
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में मुख्य सरगना सहित गिरफ्तार पांच आरोपियों का गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिए परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय था।
. पुलिस ने डिवाइस लगी चप्पल बरामद की है. बताया जा रहा है कि नकल कराने के लिये यह एक चप्पल छह लाख रुपये में बेची गई थी. डिवाइस लगी यह चप्पल 25 लोगों को बेचने की बात सामने आई है।
पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है। वहीं सीकर में कान के ऑपरेशन का बहाना कर एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ छिपाकर केंद्र में घुस गया था.।