नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

 नगर पालिका न नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है;

Update: 2017-10-25 14:49 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नगर पालिका न नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।  चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने बनाए गए सभी आरो, एआरओ, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सभी अधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है व सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।

चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार बैठक कर रहे थे। जिन अधिकारियों की ड्यूटी निर्वाचन प्रक्रिया में लगाई जाएगी उनके द्वारा समयबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया जाए। यदि कहीं पर लापरवाही पाई जाती है तो निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की स्वयं की होगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को आगाह किया की निर्वाचन कार्य के दौरान समस्त अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक स्तर पर अक्षरस: से पालन किया जाएगा और निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाएंगे।  उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समस्त अधिकारी अपने घर का पता निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे साथ ही सभी अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक अपने मोबाइल चालू रखे जाएंगे। 

यदि किसी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ आता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी डीएम ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी आर ओ एवं ए आर ओ में लगाई गई है सभी के द्वारा अपना कार्य तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दिया जाए। इसी प्रकार निर्वाचन कार्यों में जिन अधिकारियों की डयूटी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियत की गई है उनके द्वारा भी अपनी कार्रवाई तत्काल आरंभ कर दी जाए और निर्वाचन कार्यों के तैयारी समयबद्धता के साथ पूर्ण की जाए।

 चुनाव को 26 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में आर ओ, ए आर ओ, प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News