मेक्सिको सिटी में शॉपिंग मॉल आंशिक तौर पर एक हिस्सा ढहा
मेक्सिको सिटी में हाल ही खुला एक नया शॉपिंग मॉल आंशिक तौर पर ढह गया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-13 17:36 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी में हाल ही खुला एक नया शॉपिंग मॉल आंशिक तौर पर ढह गया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर गुरुवार को दर्जनों लोगों ने इस गिरे हुए हिस्से की तस्वीरें साझा की। इसमें दिख रहा है कि कैसे शॉपिंग मॉल के एक हिस्से की दीवार ढह गई है।
एल प्रेडगल में स्थित प्लाजा आट्र्ज शॉपिंग मॉल का उद्घाटन तीन महीने पहले हुआ था और इस इलाके में शहर के सबसे धनी लोग रहते हैं।
मेक्सिको सिटी की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख फॉस्टो लुगो ने ट्वीट कर किया,"फिलहाल एल प्रेडगल में ढहे हुए शॉपिंग मॉल में किसी के घायल होने या फंसे होने की सूचना नहीं है।"