आरक्षक की थाने में ह्दयघात से मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरासों थाने में पदस्थ एक आरक्षक की थाने में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है।

Update: 2019-10-23 12:43 GMT

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरासों थाने में पदस्थ एक आरक्षक की थाने में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरक्षक रामवरन सिंह प्रतिदिन की तरह कल भी सुबह घूमने के लिए गया था। वापस आने के बाद ठंडे पानी से नहाया। नहाने के बाद पूजा अर्चना के लिए जाते समय अचानक जमीन पर गिरा। साथी सिपाही उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाॅक्टरों ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया।

आरक्षक रामवरन ग्वालियर जिले के आंतों गांव का निवासी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News