दिल्ली और असम में बड़े आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सिलसिले में असम के गोआलपारा निवासी लुइट जमील जमान, मुकादिर इस्लाम और रंजीत इस्लाम को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-11-26 01:22 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम पुलिस के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजधानी और असम में एक बड़ी आतंकवादी वारदात की साजिश नाकाम कर दी है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सिलसिले में असम के गोआलपारा निवासी लुइट जमील जमान, मुकादिर इस्लाम और रंजीत इस्लाम को गिरफ्तार किया और उनके पास से शक्तिशाली विस्फोट उपकरण बरामद किया है। संदिग्धों ने रास मेला में विस्फोट करने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने बताया कि समय पर साजिश का पता चलने से कई लोगों की जान बच गई क्योंकि इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इन तीनों को रविवार को गोवालपारा से गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद दो और ठिकानों पर छापे मारे गए थे जहां से अधिक आईईडी सामग्री बरामद हुई है।

संदिग्धों को आईएस के बांग्लादेश मॉड्यूल ने प्रशिक्षण दिया है। उनके पास से तलवार और बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया जिसका इस्तेमाल वे मेले में आये लोगों पर हमलों के लिए करने वाले थे।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अनुसार, तीन से चार युवकों के एक कट्टरपंथी समूह की पहचान की गई थी, जिन्हें आईएस ने प्रशिक्षण दिया था। वे एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हमले से पहले वह असम में विस्फोट करने की फिराक में थे।

पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के आधार पर, एक पुलिस दल असम के कृष्णई गया और वहां से लगभग एक किलो विस्फोटक और आईईडी के कलपुर्जे बरामद किये। आगे की जांच जारी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News