गरीबों के खाते में राशन की सब्सिडी भेजने पर विचार
उत्तर प्रदेश सरकार सस्ते गल्ले की दुकानों पर होने वाली कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिये गरीबों को राशन पर दिये जाने वाली सब्सिडी को सीधे उनके खातों में भेजने पर गम्भीरता से विचार कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 11:58 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार सस्ते गल्ले की दुकानों पर होने वाली कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिये गरीबों को राशन पर दिये जाने वाली सब्सिडी को सीधे उनके खातों में भेजने पर गम्भीरता से विचार कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिये प्रयोग के तौर पर फैजाबाद और बागपत जिलों को चुना गया है। दोनों जिलों में सफलता मिलने पर इस योजना को पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थीं कि गरीबों के राशन की कालाबाजारी हो रही है। गरीबों को राशन या तो मिल नहीं रहा है या कम दिया जा रहा है। इसे रोकने के लिये सब्सिडी के पैसे उनके खाते में भेजने पर विचार किया जा रहा है।
इससे कालाबाजारी पर रोक लगने के साथ ही गरीबों को उनके हिस्से का पूरा राशन भी मिलेगा।