दिल्ली का कनॉट प्लेस होगा वाहन मुक्त
राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस को शानदार और जामफ्री बनाने की कवायद शुरू हो गई। इस क्षेत्र में भीड़-भाड़ कम करने के लिए फरवरी से तीन महीने तक सीपी के इनर और मिडिल सर्किल में वाहन नहीं चलेंगे। ;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस को शानदार और जामफ्री बनाने की कवायद शुरू हो गई। इस क्षेत्र में भीड़-भाड़ कम करने के लिए फरवरी से तीन महीने तक सीपी के इनर और मिडिल सर्किल में वाहन नहीं चलेंगे।
गुरूवार को शहरी विकास मंत्रालय, एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू कर रहे थे। बैठक में कनॉट प्लेस एरिया में राहगीरों की आवाजाही को सामान्य बनाने पर खास जोर दिया गया। साथ ही यह फैसला लिया गया कि फरवरी महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कनॉट प्लेस में काम शुरू किया जाएगा।
तीन महीने तक प्रोजेक्ट के व्यावहारिक पहलुओं की पड़ताल होगी। इसमें आउटर सर्किल पर वाहनों का दबाव, पार्किंग क्षमता, राहगीरों और दुकानदारों के अनुभव के आधार पर प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी साथ ही शिवाजी स्टेडियम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पालिका पार्किंग से पार्क एंड राइड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि राइडिंग सुविधा के तौर पर किराये की साइकिल, बैट्री रिक्शा आदि वाहन होंगे। दूसरी तरफ वाहनों के हटने से जो जगह बचेगी उस पर वॉकिंग जोन, फुव्वारे, लाइटिंग साउंड शो, कैफे हाउस, पब्लिक प्लाजा जैसी नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।