चीन द्वारा घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस का लोकसभा से बहिर्गमन

विपक्षी दल कांग्रेस ने चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ का मामला आज लोकसभा में उठाने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष द्वारा बोलने की अनुमति नहीं देने पर उसने सदन से बहिर्गमन किया;

Update: 2019-07-16 12:54 GMT

नई दिल्ली । विपक्षी दल कांग्रेस ने चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ का मामला आज लोकसभा में उठाने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष द्वारा बोलने की अनुमति नहीं देने पर उसने सदन से बहिर्गमन किया। 

दोपहर 12 बजे आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह मुद्दा उठाना चाहा। अध्यक्ष ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से संबद्ध अनुदान माँगों पर सोमवार को हुई चर्चा का जवाब देने के लिए विभाग के मंत्री नितिन गडकरी का नाम पुकारा। 

 चौधरी ने अध्यक्ष से उन्हें बोलने की अनुमति देने की दुबारा माँग की। कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने भी खड़े होकर श्री चौधरी को बोलने देने की माँग की। 

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता जो मुद्दा उठाना चाहते हैं वह महत्त्वपूर्ण है, लेकिन उसे बाद में उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी श्री गडकरी महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर जवाब दे रहे हैं। अपनी बात रखने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। 

सदन से बाहर निकलने के बाद संसद भवन के गलियारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यूनीवार्ता को बताया कि उनकी पार्टी भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ का मसला उठाना चाह रही थी। 


Full View

Tags:    

Similar News