सरोना के लोगों की परेशानी दूर करने कांग्रेस का कलेक्टोरेट घेराव
रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जोन क्रमांक 8 में आने वाला वार्ड संत रविदास सरोना में है....;
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जोन क्रमांक 8 में आने वाला वार्ड संत रविदास सरोना में है। जहां पानी, बिजली एवं बारिश के समय जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसको लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्टोरेट का घेराव स्थानीय नागरिकों एवं पार्षद द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि सरोना स्थित शक्तिघाट में अभी भी विकास की बयां नहीं चल पाई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में जहां पानी और बिजली की समस्या रहती है वहीं बरसात के दिनों में यह स्थान टापू में तब्दिल हो जाता है। यहां कम से कम 40 से 50 परिवार निवासरत हैं। जो अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे है।
बारिश के समय स्थिति ऐसी बन जाती है कि शहर से संपर्क टूट जाता है। इस वार्ड में जरूरी एवं लोकहित कार्यों को पूर्ण करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। घेराव में शहर जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पार्षद सोमन ठाकुर, धनंजय सिंह, ठाकुर आदि उपस्थित थे।