अलवर में कांग्रेसियों ने फूंका मोदी और शाह का पुतला

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में आज राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के लोगों ने मोदी और अमित शाह का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया;

Update: 2022-06-15 23:06 GMT

अलवर। दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में आज राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी अलवर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में सायं छह बजे नंगली सर्कल पर श्री मोदी और श्री शाह का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान श्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार जुल्म किया जा रहा है, उससे लगता है कि कानून का शासन समाप्त हो गया है और देश अघोषित आपातकाल की स्थिति में जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को घरों में नजरबंद किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News