सोनिया गांधी सौंपेंगी मनमोहन को जिम्मेदारी ?

कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका जवाब तलाशने के लिए आज सभी की निगाहें कार्य समिति की बैठक पर टिकी हैं. इस मीटिंग में क्या होगा…ये शाम तक साफ हो जाएगा;

Update: 2020-08-24 12:36 GMT

कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका जवाब तलाशने के लिए आज सभी की निगाहें कार्य समिति की बैठक पर टिकी हैं. इस मीटिंग में क्या होगा…ये शाम तक साफ हो जाएगा…लेकिन उससे पहले कई नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन अब ऐसा नाम सामने आ रहा है, जो चौंकाने वाला है, जिसे सोनिया गांधी और राहुल के इंकार के बाद अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. राहुल गांधी ने जब से 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली शिकस्त के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद त्यागा है, तब से पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. अब अंतरिम अध्यक्ष के रुप में सोनिया गांधी का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में सवाल फिर उठ रहा है कि कौन बनेगा अध्यक्ष, क्या फिर एक बार होगी अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति…सोनिया के इंकार के बाद किसे मिलेगी जिम्मेदारी…इन सवालों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम सबसे ऊपर आ रहा है...राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह या एके एंटनी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मनमोहन सिंह पार्टी के सबसे कद्दावर नेता हैं, और वो गांधी परिवार के सबसे करीबी भी हैं, इसीलिए सोनिया गांधी ये जिम्मेदारी उन्हें सौंप सकती हैं. ये चर्चा इसीलिए भी तेज है कि क्योंकि जब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इंकार कर दिया था. तब मनमोहन सिंह को ही देश की बागडोर सौंपी गई थी. 10 साल तक उन्होंने प्रधानमंत्री के रुप में देश को संभाला था…इसीलिए अंतरिम अध्यक्ष के रुप में मनमोहन सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है….वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. यह दावा किया जा रहा है कि पत्र पर गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल जैसे सीनियर नेताओं के अलावा जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी, राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली और संदीप दीक्षित सहित पार्टी के अन्य युवा ब्रिगेड ने भी हस्ताक्षर किए हैं…अब एक तरफ पार्टी में बदलाव की मांग तेज हो रही है, दूसरी तरफ अंतरिम अध्यक्ष के नाम की चर्चा चल रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या एक बार फिर मनमोहन सिंह को दी जाएगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी


Full View

Tags:    

Similar News