कांग्रेस कार्य समिति ने गठबंधन के लिए राहुल को अधिकृत किया

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया

Update: 2018-07-22 21:59 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया, इसमें चुनाव से पहले और चुनाव के बाद गठबंधन पर फैसला शामिल है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां सीडब्लूसी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने के लिए विपक्षी दल एक विशाल गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सर्वोच्च निर्णय लेने वाली पार्टी की इकाई सीडब्लूसी ने राहुल गांधी को चुनाव से पहले व चुनाव के बाद गठबंधन के साथ-साथ अगर जरूरत पड़ी तो इस मकसद के लिए एक छोटी समिति बनाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है।"

सुरजेवाला ने कहा कि जिन राज्यों में ऐसे गठजोड़ की जरूरत है, वहां राहुल या तो खुद मैदान में उतरेंगे या उनके वरिष्ठ सहयोगियों को उसमें शामिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि बैठक में गठबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। 

Full View

Tags:    

Similar News