कांग्रेस आज करेगी शाह के मामले में प्रदर्शन
कांग्रेस ने भी अब मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की कम्पनी द्वारा अर्जित की बेहताशा वित्तिय बढ़ोतरी के आरोपों के चलते, अमित शाह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-09 23:54 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भी अब मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की कम्पनी द्वारा अर्जित की बेहताशा वित्तिय बढ़ोतरी के आरोपों के चलते, अमित शाह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंडी हाउस से केन्द्रीय भाजपा कार्यालय अशोका रोड़ तक मार्च करने की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाएगी कि उन्होंने अपने शपथ के समय भाषण में क्या कहा था?
उन्होंने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जहां कई आरोप जड़े वहीं कहा कि शाह की कंपनी के खिलाफ पूरी जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।