राफेल डील पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
राहुल गांधी के संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार को राफेल लड़ाकू विमान डील पर घेरने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर देश भर में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।;
रुद्रपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार को राफेल लड़ाकू विमान डील पर घेरने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर देश भर में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रदर्शन करेगी
उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पत्रकारों को बताया कि राफेल लड़ाकू विमान डील केंद्र सरकार का महाघोटाला है। जिसके खिलाफ आगामी 17 अगस्त को पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को मंच देने की बात कहने वाली मोदी सरकार का भ्रष्ट चेहरा राफेल डील में उजागर हो चुका है जहां हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को फ्रांस द्वारा दिया गया ठेका और वर्क शेयर समझौता निरस्त कर शून्य अनुभव वाली मात्र 15 दिन पुरानी प्राइवेट रिलायंस डिफेन्स लिमिटेड कंपनी को दे दिया गया। अपने चहेतों की निजी कम्पनी को तीन गुना अधिक कीमतों पर विमान खरीदने की सहूलियत देने पर जवाब देने की जगह मोदी सरकार कुतर्क पेश करने में लगी है।
श्री बेहड़ ने कहा कि किन स्थितियों में राफेल लड़ाकू जहाज बनाने वाली फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कम्पनी से 13 मार्च 2014 को हुआ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का समझौता रद्द किया गया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार को जवाब देना होगा कि यूपीए सरकार ने 126 राफेल लड़ाकू विमान का सौदा 54 हजार करोड़ में किया तो अब मोदी सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये में 36 विमान का सौदा क्यूं करना पड़ा? साथ ही वायु सेना की जरुरत के बावजूद विमानों की संख्या में भी कटौती कर देश की सुरक्षा के साथ समझौता क्यों किया गया?