राहुल गांधी बादल परिवार पर जमकर बरसे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 3 दिवसीय पंजाब दौरे पर है।  राहुल गांधी ने मजीठिया में रैली को संबोधित करते हुए अकाली और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला ।;

Update: 2017-01-27 14:53 GMT

 पंजाब। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 3 दिवसीय पंजाब दौरे पर है।  राहुल गांधी ने मजीठिया में रैली को संबोधित करते हुए अकाली और बीजेपी सरकार पर जमकर  हमला बोला और कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते और पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैला दिया है। 

उन्होंने कहा कि मैंने चार साल पहले ही कह दिया था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा ड्रग्स का शि‍कार है। तब बादल ने मेरा मजाक उड़ाया था. बादल परिवार ने पंजाब का भविष्य तबाह कर दिया है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ड्रग्स के खि‍लाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा वहीं राहुल गांधी ने केजरीवाल पर भी ज़ोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक सिर्फ कांग्रेस सरकार ने काम किया है. हमने जो वादे किए उसे पूरा भी किया. राहुल ने यमुना के जल साझेदारी के मामले में आप के दोहरे रवैए पर हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर राज्य में लोगों से अलग-अलग बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि केवल एक 'पंजाबी' ही पंजाब का मुख्यमंत्री बन सकता है।  यहां बाहरी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. साथ ही आज की रैली में राहुल गांधी भी साफ कर दिया कि पंजाब में सरकार बनने पर अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री होंगे।

 

Tags:    

Similar News