सीएपीएफ कर्मियों के बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोलेगी कांग्रेस : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी ए पी एफ) के कर्मियों के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया है;

Update: 2019-04-19 02:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी ए पी एफ) के कर्मियों के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया है।

श्री गांधी ने बृहस्पतिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा की पहली पंक्ति हैं। कांग्रेस सरकार इनके कर्मियों और उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास में वृद्धि करके उन्हें सेना के समान सुविधायें देगी। 

उन्होेंने कहा, “ हम सैनिक स्कूल की तरह सी.ए.पी.एफ कर्मियों के, बच्चों के लिए स्कूल खोलेगे।”

गौरतलब है कि श्री गांधी सीएपीएफ के कर्मियों को भी सेना के जवानों के समान ही सुविधायें देने की मांग करते रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News