झारखंड विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सिंह ने कहा कि पार्टी 09 अगस्त को छोटानागपुर काश्तकारी और संथालपरगना काश्तकारी अधिनियम में रघुवर सरकार की ओर से किए गए संशोधन के विरोध में झारखंड विधानसभआ का घेराव करेगी

Update: 2017-07-23 20:01 GMT

रांची। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी आर. पी. एन. सिंह ने आज कहा कि पार्टी 09 अगस्त को छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संथालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम में रघुवर सरकार की ओर से किये गये संशोधन के विरोध में झारखंड विधानसभा का घेराव करेगी।

श्री सिंह ने अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे के अंतिम दिन यहां संवाददताओं से बातचीत में कहा कि ये दोनों अधिनियम आदिवासियों और मूलवासियों का सुरक्षा कवच है इसलिए 09 अगस्त, जिसे अगस्त क्रांति दिवस तथा विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है को पार्टी ने इस मुद्दे पर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इन दोनों अधिनियमों में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती है तो इन दोनों अधिनियमों में परिवर्तन करने का प्रयास शुरू हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन दोनों अधिनियमें में किये गये संशोधन को रोकने के लिये किसी भी हद तक जाने काे तैयार है।

Tags:    

Similar News