कांग्रेस ने किया मणिशंकर अय्यर को निलंबित

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है;

Update: 2017-12-08 11:42 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज रात ट्वीट कर कहा कि पार्टी ने विरोधियों के प्रति सम्मान की भावना दर्शाते हुए श्री अय्यर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी भी कभी इस तरह का साहस दिखा सकते हैं।

उन्होंने लिखा, “ यही है कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना। कांग्रेस पार्टी ने श्री मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएँगे?”

यही हैं कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना।

कांग्रेस पार्टी ने श्री मनी शंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है।

क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएँगे? https://t.co/h6MEgvm6Ca

— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 7, 2017


 

अय्यर ने आज दिन में श्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘नीच’ और ‘असभ्य’ कहा था। 

#WATCH: "Ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, is mein koi sabhyata nahi hai, aur aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Congress' Mani Shankar Aiyar on PM Modi pic.twitter.com/sNXeo6a1Gi

— ANI (@ANI) December 7, 2017


 

Tags:    

Similar News