कांग्रेस ने टीकाकरण बजट के महज़ 13 फ़ीसदी खर्च पर सरकार को घेरा

कांग्रेस इस पर हैरानी जताते हुए अपने आधिकारिक पेज पर गुरूवार को ट्वीट कर कहा, “टीकाकरण के लिए बजट में घोषित 35,000 करोड़ में से केवल 13 प्रतिशत राशि खर्च;

Update: 2021-06-04 03:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने टीकाकरण के लिए बजट में किये गए 35 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान में से सिर्फ 13 फ़ीसदी खर्च करने को लेकर सरकार पर आज हमला करते हुए कहा कि उसे बताना चाहिए कि कोरोना के गहरे संकट से निपटने के लिए बजट की राशि का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया।

कांग्रेस इस पर हैरानी जताते हुए अपने आधिकारिक पेज पर गुरूवार को ट्वीट कर कहा, “टीकाकरण के लिए बजट में घोषित 35,000 करोड़ में से केवल 13 प्रतिशत राशि खर्च। ‘कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म’ का नारा लगाने वाली सरकार टीकाकरण का बोझ राज्यों पर डाल रही है, मोदी सरकार की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से देश गहरे संकट में पहुंच गया है।”

इससे पहले पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जिस तरह से टीकाकरण को लेकर सरकार से सवाल किए हैं उससे साफ है कि सरकार की टीकाकरण नीति बेतुकी, बेमेल और बेकार है।
 

Full View

Tags:    

Similar News