विकास खोजो यात्रा में कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला

किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग त्रस्त है इस सरकार से और विकास यात्रा निकाल रहे है

Update: 2018-05-29 14:42 GMT

राजनांदगांव। किसानों को भरे अकाल में बीमा नहीं, बोनस के लिए वादा खिलाफी, स्कूल में शिक्षक नहीं, अस्पताल मे डाक्टर नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, मितानिन हड़ताल पर, शिक्षाकर्मी हड़ताल पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर, किसान हड़ताल पर ये कैसा विकास है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग त्रस्त है इस सरकार से और विकास यात्रा निकाल रहे है।

किसानों को राहत देने इनके पास पैसा नहीं और विकास यात्रा में करोड़ों रूपये आमजनता के लिए लगने वाले पैसा को खर्च कर रहे है। यह बाते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो यात्रा के डोंगरगांव आगमन पर प्रभारी समन्वयक अरूण भद्रा ने पुराने बस स्टैंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा।

 कार्यक्रम को सह प्रभारी आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई ने जीरम घाटी में शहीदों को नमन करते हुए कहा कि डा. रमन सिंह की सरकार ने 15 साल में किसान, बेराजगार सहित आमजनों को छलने का काम किया है, चार साल तक लूट कर पांचवा साल चुनाव में लोक लुभावन वायदा कर या कुछ वस्तुएं बांट कर सत्ता में आने का आदी है, इस बार भी मोबाईल बांटकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार यह पैतरा नहीं चलने वाला है, वह इस बार कुछ भी बांट ले जनता अब इनके चालाकी को समझ चुके है अब बदलाव का मन बना चुके है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार के नाकामियों को प्रस्तुत किया गया, मुखौटा पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व डा. रमन सिंह को जनअदालत में बैठाया गया तथा वर्तमान ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न किया गया। इस तरह के कार्यक्रम से कांग्रेस ने जनमानस तक सरकार के नाकामियों को पंहुचाने का अच्छा प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के मिलता-जुलता आवाज निकालने वाले कलाकार ने कार्यक्रम की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया और कार्यक्रम को सुनने में मजबूर किया।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व जिला पंचायत सभापति महेन्द्र यादव ने विकास यात्रा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि पूरे भाजपामय कार्यक्रम में पूरा प्रशासन तंत्र सहयोग कर रहा है, शासन के पैसा से पार्टी का चुनावी कार्यक्रम है। 

विकास यदि हुआ होता इन्हें ढिंढोरा पिटने की जरूरत नहीं पड़ती, अपने मुंह से अपनी बड़ाई करते फिर रहा है,। इस भाजपा सरकार की अहंकार छत्तीसगढ में आगामी 2018 में टूट जाएगा।

Tags:    

Similar News