​​​​​​​गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा

 कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सदस्यों ने सब्सिडी-युक्त रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य प्रति माह चार रुपये बढाने को लेकर अाज राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया

Update: 2017-08-01 13:00 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सदस्यों ने सब्सिडी-युक्त रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य प्रति माह चार रुपये बढाने को लेकर अाज राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल के पहले सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने तथा जरुरी दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य प्रति माह चार रुपये बढाने का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार इस पर सब्सिडी समाप्त करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों का मूल्य कम हुआ है, जबकि यहां इसका मूल्य बढ़ाया जा रहा है। सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। बाद में सदस्यों के सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने पर सदन की कार्यवाही साढे ग्यारह बजे के पहले दस मिनट के लिए और इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी । 
 

Tags:    

Similar News