राष्ट्रीय सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखें कांग्रेस अध्यक्ष: किरन रिजिजु
गृह राज्य मंत्री गांधी के रुख की आज तीखी आलोचना की;
नयी दिल्ली। गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु ने माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रुख की आज तीखी आलोचना की और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखने की सलाह दी।
रिजिजु ने ट्वीट कर कहा “डॉ़ मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने माओवाद को भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। अब कांग्रेस अध्यक्ष मोआवादियों के प्रति संवेदना दिखा रहे हैं और उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं।”
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा “राष्ट्रीय सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखें।” मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार को लेकर श्री गांधी ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राँची, गोवा, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में छापे मारकार माओवाद से संबंध होने के आरोप में माओवादी विचारधारा के तेलुगु कवि वरवरा राव, अधिवक्ता सुधा भारद्वाज, अरुण फेरिरा, गौतम नवलखा तथा वी. गोंजाल्विस को गिरफ्तार किया था। इन पाँच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ रोमिला थापर, प्रभात पटनायक, सतीश देशपांडे, माया दरनाल और एक अन्य व्यक्ति ने याचिकाएं दायर की हैं।