सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस पार्टी सहमत नहीं: पी एल पुनिया
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से पूरी तरह असहमति जताते हुए आज कहा कि यह उनकी निजी राय है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से पूरी तरह असहमति जताते हुए आज कहा कि यह उनकी निजी राय है।
सलमान खुर्शीद ने दो दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे होने की बात की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज फिर कहा, “मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैंने जो कहा उसे मैं लगातार कहता रहूंगा। मैंने एक इंसान होने के नाते यह बयान दिया था।”
What I said I will continue to say, I made the statement as a human being: Salman Khurshid, Senior Congress leader on his statement 'Congress has blood on its hands' pic.twitter.com/Q0FjOcWa2q
कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, “श्री खुर्शीद पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनका बयान उनका निजी विचार है। कांग्रेस का इससे कोई लेना देना नहीं है। पार्टी उनके बयान से पूरी तरह से असहमत है।”
Congress disagrees with statement of Salman Khurshid in toto.Everyone must know that both prior&post independence Congress is only party which has worked towards building an egalitarian society by carrying all sections of ppl together as also religious&ethnic minorities: PL Punia pic.twitter.com/3TdZNQoIy1
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अल्पसंख्यकों को आगे बढाने तथा इन वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। पार्टी ने हमेशा सामाजिक सदभाव को महत्व दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सामाजिक सद्भाव को कमजोर कर रही है।