दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का अनशन

दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आैर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर कांग्रेस का आज पूरे देश में अनशन शुरु हो गया ।;

Update: 2018-04-09 12:29 GMT

नयी दिल्ली। दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आैर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर कांग्रेस का आज पूरे देश में अनशन शुरु हो गया ।

राजधानी के राजघाट स्थित गांधी समाधि के सामने सुबह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कडी संख्या में अनशन पर बैठें हैं।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं काे देश भर में पार्टी मुख्यालयों पर आज उपवास रखने को कहा है ।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और विधायक दल के नेताओं के भेजे गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को बचाने और बढ़ाने के लिए सभी राज्यों और जिलों में पार्टी मुख्यालयों पर उपवास रखा जाए ।

गहलोत ने कहा है कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई गड़बड़ियों और हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र और राज्य की सरकारों ने हिंसा रोकने और दलितों के हक के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया ।राज्यों में प्रदेश मुख्यालय और जिलों में अनशन किये जा रहे हैं ।

 

Tags:    

Similar News