कांग्रेस विधायकों का राजभवन की ओर कूच
मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायक बुधवार को राजभवन की ओर कूच कर रहे हैं।;
भोपाल | मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायक बुधवार को राजभवन की ओर कूच कर रहे हैं। सभी विधायक होटल मैरियट से राजभवन जा रहे हैं। कांग्रेस के विधायक राजधानी के एमपी नगर स्थिति होटल मैरियट में है, यह विधायक बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने और विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष अपनी बात रखने राजभवन जा रहे हैं।
होटल मैरियट में मौजूद सभी विधायकों को बस से राजभवन ले जाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता बेंगलुरु के घटनाक्रम को लेकर रोशनपुरा से राजभवन तक मार्च निकालने वाले हैं और राजभवन के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठ सकते हैं।
कांग्रेस के विधायक संजय यादव ने संवाददाताओं को बताया है कि, बेंगलुरु में बंधक बनाए गए विधायकों को मुक्त कराने की मांग और दिग्विजय सिंह व अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के विरोध में कांग्रेस विधायक राजभवन जा रहे हैं।