कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना आज दूसरे दिन भी जारी

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ की मांग को लेकर विधानसभा में धरना आज दूसरे दिन भी जार रहा;

Update: 2017-10-25 23:00 GMT

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ की मांग को लेकर विधानसभा में धरना आज दूसरे दिन भी जार रहा। 

कांग्रेस विधायकों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की घोषण नहीं कर देती है तब तक वे सदन में अपना धरना जारी रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने विधायकों से मिलने के बाद कहा कि उनके विधायक किसानों की मांग को लेकर कल से सदन में धरने पर बैठे हैं और उन्होंने रात सदन में ही निकाली और जब तक राज्य सरकार किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं कर देती उनका धरना जारी रहेगा। 

श्री पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में किसानों के कर्जे माफ किये जा चुके हैं तथा पंजाब एवं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्जा माफ किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शीघ्र किसानों के हित में उनका पूरा कर्जा माफ करने की घोषणा कर देनी चाहिए। 

सदन में धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा, गोविंद सिंह डोटासरा तथा अन्य कांग्रेसी विधायक शामिल हैं। इनके अलावा निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया एवं राजकुमार शर्मा तथा बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने भी उनके समर्थन में उनके साथ खड़े हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News