कांग्रेस विधायक ने खून से लिखे सरकार विरोधी नारे
असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक रुपज्योति कुर्मी ने मंगलवार को सरकार के कुछ फैसलों के विरोध में अपनी हथेली काट कर खून से सरकार विरोधी नारे लिखे जिसके कारण अध्यक्ष को मामले की जांच का आदेश देना पड़ा;
गुवाहाटी। असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक रुपज्योति कुर्मी ने मंगलवार को सरकार के कुछ फैसलों के विरोध में अपनी हथेली काट कर खून से सरकार विरोधी नारे लिखे जिसके कारण अध्यक्ष को मामले की जांच का आदेश देना पड़ा।
श्री कुर्मी प्रश्नकाल के बाद सदन के प्रवेश द्वार पर जा बैठे कर ब्लेड से अपने बांये हाथ की हथेली काट ली और खून से राज्य में दो पेपर मिलों, उर्वरक फैक्टरी और दो चाय के बागानों को बेचने के सरकार के फैसले के विरोध में नारे लिखे।
सदन परिसर में मौजूद मेडिकल टीम ने तत्काल श्री कुर्मी को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई। उन्हें विधानसभा के मेडिकल इकाई में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनके घाव का इलाज किया। इसके बाद श्री कुर्मी विधानसभा में लौट गये और सदन की कार्यवाही में भाग लिया।
सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की विधायक पद्मा हजारिका ने सदन में इस मामले को उठाते हुए इसे सुरक्षा का उल्लंघन करार दिया और घटना की जांच की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्री कुर्मी कैसे ब्लेड लेकर सदन में लाने में कामयाब रहे जबकि सदन में एक चम्मच तक लाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने अध्यक्ष से इस घटना को आत्महत्या के प्रयास के रूप में मानने का भी आग्रह किया।
इस पर अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने अपने कार्यालय में संसदीय कार्य मंत्री एवं विपक्ष के नेता समेत सभी दलों के नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा के लिए एक बैठक की और बाद में मामले की जांच का आदेश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।