कांग्रेस सदस्य ब्यारथी सुरेश ने पद से दिया इस्तीफा
कर्नाटक विधान परिषद के कांग्रेस सदस्य ब्यारथी सुरेश ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।;
बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद के कांग्रेस सदस्य ब्यारथी सुरेश ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुरेश ने परिषद के सभापति डी एच शंकरमूर्ति को अपना इस्तीफा सौंपा जिन्होंने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया।
सुरेश 12 मई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए हेब्बल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे थे।
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतर कर यह सीट जीती थी और यदि उनको वहां से टिकट मिलता है तो वह भारतीय जनता पार्टी के वाई ए नारायणस्वामी के खिलाफ उतरेंगे।
सुरेश मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के करीबी सहयोगी हैं, उन्हें उप-चुनाव में टिकट मिला हाेता लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जाफर शरीफ ने अपने पोते के लिए टिकट देने के लिए हाई कमान पर दबाव डाला। उपचुनाव में कांग्रेस चुनाव हार गयी और भाजपा के नारायणस्वामी को जीत मिली थी।