कृषि कानूनों के खिलाफ अजमेर में कांग्रेस ने किया पैदल मार्च
राजस्थान के अजमेर में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च आयोजित;
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया।
आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय से गलता गेट तक विरोध मार्च निकालकर केंद्र की किसान विरोधी नीतियों एवं काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।
(1/2) pic.twitter.com/GdIDQXCwo1
अजमेर शहर कांग्रेस के बाबू मोहल्ला स्थित कार्यालय से पैदल मार्च शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ आगरा गेट पहुंचा। पूरे रास्ते कांग्रेसजनों ने काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के साथ मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। इस अवसर पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीन महीनों से सड़कों पर आंदोलनरत देश के किसानों पर ध्यान देकर कानून वापस लेना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार द्वारा देश की सुरक्षा से समझौता करने पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच की भी मांग की।
(2/2) pic.twitter.com/3vbypywFJJ
पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार देश के किसानों को इन कानूनों से मुक्त नहीं करेगी तब तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।