हिसार में कांग्रेस नेताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला
हरियाणा के हिसार जिला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में आतंकवादियों के निर्दोष लोगों की हत्या करने के विरोध में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सडक़ों पर जोरदार प्रदर्शन किया;
हिसार। हरियाणा के हिसार जिला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पहलगाम में आतंकवादियों के निर्दोष लोगों की हत्या करने के विरोध में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सडक़ों पर जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।
प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पूरा देश आज शोक में डूबा हुआ है। जिस प्रकार आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में जो कायराना हरकत करके निहत्थे लोगों की हत्या करने पर देश की जनता में भारी रोष है। इस दुख की घड़ी में पुरा देश एकजुट है।
श्री गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान देश अपनी कमजोरी छुपाने के लिए बार-बार भारत पर आतंकवादी हमले करवा रहा है। जिस प्रकार कांग्रेस राज में 1971 में भारतीय सेना ने 13 दिन में ही पाकिस्तान के अन्दर घुसकर पाकिस्तान सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और पाकिस्तान देश के दो टुकड़े करके अलग बांग्लादेश बनाने का काम किया था। वह दिन पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए, जबकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। उन्होंने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है और जब पाकिस्तान की मौत आती है, तो वह भारत देश से पंगा लेता है। भारत देश की सेना बहुत मजबूत है। आतंकवादी पहलगाम हमले का बदला जल्द ही लेकर रहेगी।
कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व पुरा देश का नागरिक आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार को आतंकवाद खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए। भारत सरकार को पाकिस्तान देश को आतंकवादी देश घोषित करना चाहिए और केंद्र सरकार को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान देश को आतंकवादी देश घोषित करवाना चाहिए, ताकि आतंकवाद को खत्म किया जा सकें।
आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने पहलगाम में देश के 27 लोगों को आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर शोक प्रकट करते हुए पाकिस्तान की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा निर्णय लेना चाहिए और पाकिस्तान मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
इस दौरान उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश सहित कई नेता मौजूद रहे।