आप से लड़ने के लिए एकजुट हुए कांग्रेस नेता, शीला ने संभाला मोर्चा, माकन ने मांगी माफी

आम आदमी पार्टी से निपटने के लिए अब कांग्रेस के नेता एकजुट हो गए हैं;

Update: 2018-02-15 02:01 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निपटने के लिए अब कांग्रेस के नेता एकजुट हो गए हैं और आज एकजुटता न सिर्फ दिखी बल्कि प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने बजाप्ता माफी मांगते हुए कहा कि यदि पहले हम मिलते तो निगम में ज्यादा होते, मेरी गलती है मैं स्वीकार करता हूं, अध्यक्ष होने के नाते मुझे पहल करनी चाहिए थी।

श्री माकन ने आप सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि तीन साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बेहाल कर दिया है और प्रत्येक मोर्चे पर बुरी तरह से नाकामयाब रही है। श्री माकन ने 'आप नहीं खाप है, हर मोर्चे पर फ्लॉप है’का नारा भी पढ़कर सुनाया। उन्होंने तीन साल में जनलोकपाल न लाने, बच्चों के स्कूल छोड़ने, बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा।

उन्होंने बताया कि 111 डिस्पेन्सरियां बंद कर दी, 1273 बसें डीटीसी के बेड़े से निकाल दी और खराब सेवा के कारण एक साल में डीटीसी के 54 करोड़ यात्री कम हो गए, पहली बार मेट्रो फेस.3 का काम दो साल लेट हुआ और चौथे फेस का कहीं अता-पता नहीं है, एक साल में दो बार मेट्रों के किराए बढ़ाए गए, दो लाख से ज्यादा गरीब लोगों की पेन्शन के आवेदन भी अटके हुए हैं व दो साल में तीन बार पानी और सीवर, बिजली में सेस लगाकर वृद्धि की गई है। आप के खिलाफ जुटे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, पूर्व सांसद सज्जन कुमार, महाबल मिश्रा, रमेश कुमार के अलावा पूर्व मंत्री व विधायक शामिल थे। माकन ने इस अवसर पर सरकार के वायदों, उनकी विफलताओं और कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों की तुलना करते हुए 3 साल दिल्ली बेहाल के नाम से एक पुस्तिका भी जारी की।

श्री माकन ने कहा कि आज जनता समझ चुकी है कि कैसे केजरीवालने दिल्लीवासियों को झूठ बोलकर छला और दिल्ली की सत्ता हथियाई।आम आदमी पार्टी आज खास आदमी पार्टी बन गई है जिसको आम आदमी की ही फिक्र नहीं है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्रीशीला दीक्षित ने कहा कि ये आप की सरकार नहीं विज्ञापन की सरकार है। जनता से उम्मीद करते हैं कि वो अब जागरूक हो जाएं सिर्फ घोषणा करने वालों को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि सिर्फ घोषणाएं की गई जमीन पर काम नहीं किया गया। इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा गया है और ये सरकार सिर्फबोलती है कुछ नहीं करती। बस स्टॉप पर चले जाएं, सड़क पर देख लें हुआ क्या? काम नहीं हुए यह दिखाई देता। उन्होंने बहुत कुछ कहा, बड़ी बड़ी बातें, वादे किए लेकिन काम नहीं दिखते।

श्रीमती दीक्षित ने बारापुला, सलीमगढ़ का उल्लेख करते हुए कई जगहों पर फर्नीचर टूट रहा है लेकिन किसी को चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी आज कांग्रेस की सरकार के विकास कार्यों को याद करते हुए आप सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News