कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड के दुमका में करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वे दुमका से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-30 10:30 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वे दुमका से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील करेंगे।
आपको बता दें, झारखंड के संताल परगना की बची तीन सीटों में दुमका, गोड्डा और राजमहल है जिसके लिए 1 जून को मतदान होगा। चुनावी मैदान में 29 मई को जेपी नड्डा भी गोड्डा व दुमका में रोड शो किया था।
जेपी नड्डा ने गोड्डा से भाजपा उम्मीदवार डॉ. निशिकांत दुबे के पक्ष में रोड शो करेंगे जबकि दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।