सिरसा मेंं कांग्रेस नेताओं ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धाजंलि

हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस भवन में आज एक शोकसभा का आयोजन कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गई;

Update: 2019-07-21 15:43 GMT

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस भवन में आज एक शोकसभा का आयोजन कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष होशियारीलाल शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शीला दीक्षित ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित कर दिया था और दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जहां उन्होंने दिल्लीवासियों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई, वहीं दिल्ली में अभूत पूर्व विकास कार्य करवाकर दिल्ली को विशेष पहचान दी। 

 शर्मा ने कहा कि शीला दीक्षित ने कांग्रेस की मजबूती के लिए अंतिम सांस तक कार्य किया और उनका जीवन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। 

Full View

Tags:    

Similar News