कांग्रेस नेता ने शिवराज को बताया ढ़ोगी मामा

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के महामंत्री सैयद जाफर ने एक वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ढ़ोंगी मामा करार दिया और कहा कि चुनाव में प्रदेश की जनता ढ़ोंगी मामा को सबक सिखाएगी।;

Update: 2023-11-12 12:53 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के महामंत्री सैयद जाफर ने एक वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ढ़ोंगी मामा करार दिया और कहा कि चुनाव में प्रदेश की जनता ढ़ोंगी मामा को सबक सिखाएगी।

जाफर ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है," मामा जी फोटो के लिए बच्ची के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत? इस कृत्य ने आपके दिल में चल रही हकीकत बयां कर दी। लाड़ली भांजियों के साथ स्नेह के ढोंग का पर्दाफाश करता है ये वीडियो।" 

उन्होंने आगे कहा, "बहनों के साथ अन्याय पर तो पूरा प्रदेश रो ही रहा है। भांजियों को भी आप के दिखावे का एहसास हो गया। बच्चों के मां-बाप आपको सबक सिखाएंगे ढोंगी मामा।"

 पिछले घटनाक्रमों को याद करते हुए जाफर ने कहा, "हमें आपका वह वीडियो भी याद है जब आप गोद में बैठकर बाढ़ का जायजा लेते हो। वह वीडियो भी याद है जब पुलिसकर्मी को नफरत से धकियाते हो। माफी मांगों मामा अपने शर्मनाक कृत्य पर।"

 जाफर ने एक्स पर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान एक बच्ची की चोटी हाथ में पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींच रहे है। यह वीडियो सतना जिले के अमरपाटन की सभा का बताया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News