कांग्रेस जो कह रही, लोग उस पर नहीं करेगे भरोसा: भाजपा
भाजपा ने शराब करोबारी विजय माल्या और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के बैंक घोटाले कर विदेश भागने को कांग्रेस के मुद्दा बनाने पर पलटवार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:21 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शराब करोबारी विजय माल्या और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के बैंक घोटाले कर विदेश भागने को कांग्रेस के मुद्दा बनाने पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उसके शासन के दौरान वारेन एन्डरसन और ओतावियो क्वात्रोची को देश से भगाने में मदद की गयी थी ।
भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस जो कह रही है लोग उस पर भरोसा नहीं करेंगे ।
वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के शासन में भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी एनडरसन और बोफोर्स दलाली मामले के आरोपी क्वात्रोची को देश से भागने में मदद की गयी थी ।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पार्टी ‘करप्शन की कुंडली’ और ‘बईमानों की मंडली ’ है ।