देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस कर रही खिलवाड़ : शाह

घुसपैठियों का मुद्दा हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा का मामला है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी विपक्षी दलों के लिए घुसपैठिए वोट बैंक हैं;

Update: 2018-10-14 19:25 GMT

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घुसपैठियों का मुद्दा हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा का मामला है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी विपक्षी दलों के लिए घुसपैठिए वोट बैंक हैं।

शाह ने मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) व्यवस्था असम में शुरू करने पर 40 लाख घुसपैठिए सामने आ गए।

ये देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इसे वोट बैंक मानकर विरोध शुरू कर दिया। 

शाह ने नवंबर में 230 विधानसभा सीटों वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में 'दो सौ पार' के नारे के साथ कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा को प्रचंड विजय दिलाने के लिए तैयार हो जाएं।

इसके बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की विजय सुनिश्चित कर मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनवाना है। ऐसा होने पर देश से एक एक घुसपैठिए को भाजपा बाहर निकालेगी। 

इसके पहले शाह दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर पहुंचे। वहां से वे हैलीकॉप्टर से होशंगाबाद आ गए।

शाह होशंगाबाद से वापस भोपाल पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। शाह कल भी रीवा और जबलपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे और देर शाम वापस लौट जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News