गोवा में कांग्रेस के बीच फूट की अटकलें, कांग्रेस ने की गोवा के विधायक के साथ बैठक
कांग्रेस ने रविवार को गोवा के अपने विधायकों के सत्तारूढ़ भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया। साथ ही पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने अपने विधायकों के साथ बैठक की।;
पणजी, 10 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस ने रविवार को गोवा के अपने विधायकों के सत्तारूढ़ भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया। साथ ही पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने अपने विधायकों के साथ बैठक की। उप कांग्रेस विधायक दल के नेता संकल्प अमोनकर ने आईएएनएस को बताया कि एक होटल में हुई बैठक के लिए नौ विधायक मौजूद थे और दो अनुपस्थित थे।
कांग्रेस विधायकों के दलबदल करने की अफवाह के बाद दिनेश गुंडू राव शनिवार को गोवा पहुंचे थे और उन्होंने विधायकों के साथ बैठक की थी।
"गोवा हमेशा अटकलों से भरा रहता है। मैं किसी को (बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक) नहीं देखता, ये पहले दिन से ही अफवाहें रही हैं। परिणाम आने के बाद .. तब से अफवाहें हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस अटकलबाजी के बारे में बेवजह बात नहीं करनी चाहिए. सब एक साथ हैं।"
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर ने रविवार को दोहराया कि कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और उनके पक्ष बदलने की बात सिर्फ अफवाह है।