कांग्रेस के पोस्टर में 'पंडित' राहुल गांधी

राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता इतने प्रफुल्लित हो गए कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर राहुल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी के पोस्टर भी लगा दिए। ;

Update: 2017-12-05 18:26 GMT

नई दिल्ली।  राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता इतने प्रफुल्लित हो गए कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर राहुल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी के पोस्टर भी लगा दिए। इस पोस्टर में कांग्रेस ने भविष्यवाणी तो की ही है साथ ही बीजेपी को धर्म संकट में भी डाल दिया है।

पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में लिखा है कि '2017 में कांग्रेस अध्यक्ष और 2019 में भारत के प्रधानमंत्री' लेकिन इन पोस्टरों में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि राहुल के नाम के आगे 'पंडित राहुल गांधी' लिखा है।

माना जा रहा है कि राहुल के नाम के आगे पंडित लिखना उस सवाल का जवाब है जिसमें बीजेपी राहुल के धर्म पर सवाल उठाकर उनसे हिंदू होने के सबूत मांग रही थी।

दरअसल सोमनाथ मंदिर दौरे पर राहुल गांधी का नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में लिखा हुआ मिला था जिस पर बीजेपी ने खूब हंगामा खड़ा किया हुआ है। 

बीजेपी का कहना है कि राहुल हिंदू नहीं हैं, वो ईसाई है, उन्हें अपना हिन्दू धर्म साबित करना होगा। बीजेपी के इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने राहुल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी के साथ-साथ पंडित लगाकर ये बताया है कि राहुल हिन्दू ही है वैसे खुद भी राहुल बीजेपी को इन सवालों का जवाब दे चुके थे। राहुल ने कहा था कि मैं और मेरा परिवार शिवभक्त हैं, लेकिन वह इसको लेकर राजनीति नहीं करते हैं। 



 

Tags:    

Similar News