कांग्रेस ने गोवा के लिए बनाई प्रदेश चुनाव समिति
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता गिरीश चोडंकर की अध्यक्षता में गोवा प्रदेश के लिए 14 सदस्यों वाली एक चुनाव समिति का गठन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-17 08:39 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता गिरीश चोडंकर की अध्यक्षता में गोवा प्रदेश के लिए 14 सदस्यों वाली एक चुनाव समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति में प्रदेश के प्रभारी महासचिव दिनेश गुंडू राव, दिगम्बर कामत, प्रताप सिंह राणे, फ्रांसिस्को सरदीन्हा, रमाकांत खलाप सहित दस बड़े नेताओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा समिति में चार विशेष आमंत्रित सदस्य शंकर किरलापकर, वरद वारदोलकर, वीना एस नायक तथा नौशाद चौधरी हैं।