कांग्रेस ने गुजरात चुनाव की तारीख घोषित न करने पर शंका जाहिर की

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कहा कि मतदान एवं मतगणना की तिथि में लम्बा अंतर और गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीख घोषित नहीं करना संदेह पैदा करता है;

Update: 2017-10-12 18:55 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कहा कि मतदान एवं मतगणना की तिथि में लम्बा अंतर और गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीख घोषित नहीं करना संदेह पैदा करता है।

कांग्रेस सांसद तथा पार्टी की हिमाचल प्रदेश की प्रभारी सचिव रंजीता रंजन यहां संवाददाताओं से कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए पार्टी तैयार है और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

पार्टी ने पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर दिया है जबकि भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद के कई उम्मीदवार हैं।
वहां मतदान और मतगणना के बीच एक माह दस दिन का बड़ा फर्क है और यह संदेह पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ ही आज गुजरात के लिए भी चुनाव घोषित किए जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो संदेह पैदा करता है।

इससे साफ है कि आने वाले कुछ दिनों में गुजरात की जनता को भ्रमित करने के लिए कुछ लुभावनी घोषणाएं की जाएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News